पुलिस ने सीमावर्ती गावं में एक ड्रोन सहित भारी मात्रा में हेरोइन और हथियारों की खेप बरामद की है। सीमावर्ती थाना घरिंडा ने इस संदर्भ में पांच तस्करों के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में जेल में सजा काट रहा बलकार सिंह भी शामिल है। बलकार सिंह पाकिस्तानी तस्करों से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन व हथियारों की खेप मंगवाने का आरोपी है। पुलिस ने इसके सहयोगियों परमजीत, धरमिंदर, अजय व राहुल चौहान हरियाणा का रहने वाला है।
मामले में राहुल की भूमिका जानने के लिए घरिंडा पुलिस की एक टीम उसको अरेस्ट करने के लिए हरियाणा रवाना हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने पाकिस्तान के साथ सटे अटारी सेक्टर के किसी गावं में ड्रोन के साथ भारी मात्रा में हेरोइन व हथियारों की खेप कुछ दिन पहले बरामद की थी। जब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो जेल में सजा काट रहा बलकार सिंह इस खेप का किंग निकला।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को बलकार सिंह से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इस मामले में उसका सहयोग सीमावर्ती गावों के कुछ तस्कर कर रहे हैं। साथ ही हरियाणा का राहुल भी इस में शामिल है। थाना घरिंडा के एसएचओ अमनदीप से बातचीत की गई तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया की पांच तस्करों के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।
बीते सितंबर में ड्रोन से हथियारों व हेरोइन की खेप बरामद हुई थी
तरनतारन पुलिस ने सितंबर महीने में सीमावर्ती गावं झब्बाल में एक जला हुआ ड्रोन बरामद किया था। इसी ड्रोन से पाकिस्तान से भारी मात्रा में हथियारों की खेप व हेरोइन सीमा के इस पार भेजी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आतंकी मॉड्यूल के चार सदस्य बलवंत सिंह उर्फ निहंग, आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश रंधावा, हरभजन सिंह और बलबीर सिंह को उसी दिन तरनतारन के चोहला साहिब गांव के बाहर से गिरफ्तार किया था।
बाद में इनके कई साथियों को भी अरेस्ट कर बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया था। कुछ दिन पूर्व अजनाला सेक्टर में भी एक ड्रोन से हेरोइन तस्करी की खबर मिली थी। सीमा के इस पार बैठे तस्करों ने अब हथियारों व हेरोइन की खेप मंगवाने के लिए पाकिस्तानी तस्करों के साथ ड्रोन के माध्यम से नए तरीके ढूंढे हैं।