रोहतक। रोहतक सब्जी मंडी में मंगलवार को प्याज का दाम पूछने आए तीन युवक सब्जी वाले का पैसों से भरा थैला उठाकर भाग निकले। एक युवक को लोगों ने पकड़ा तो उसने दो गोलियां चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी शख्स को नहीं लगी, जबकि दीवार में जाकर लगी। लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। रोहतक सब्जी मंडी पुलिस चौकी मामले में कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले ली गई है।
पुलिस को दी शिकायत में सब्जी दुकानदार राजकुमार ने बताया कि दोपहर करीब 1.20 पर तीन युवक बाइक पर सवार होकर रोहतक सब्जी मंडी आए थे। उन्होंने आते ही राजकुमार से प्याज का दाम पूछा। राजकुमार ने कहा कि 70 रुपये किलो दे देगा। उन्होंने कहा कि मेरा साथी आ रहा है, इतना कहकर दुकानदार का पैसों से भरा बैग उठा लिया।
राजकुमार उसके पीछे भागने लगा, उसने एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी बोला कि मैं गोली चला दूंगा। राजकुमार ने कहा कि चला दो लेकिन छोडूंगा नहीं। इतना कहते ही आरोपी ने फायरिंग कर दी। उसने दो फायर किए। गनीमत यह रही की यह गोली राजकुमार को नहीं लगी। गोली सामने की दीवार पर लगी। इसके बाद आसपास के लोग आ गए, उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है। सब्जी मंडी पुलिस चौकी मामले में कार्रवाई कर रही है।