भोपाल. स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए मंगलवार काे जारी की गई फर्स्ट और सेकंड क्वार्टर की रैकिंग में भाेपाल ओवर ऑल कैटेगरी में 27वें स्थान पर रहा है। जबकि, नगर निगम का दावा है कि जारी की गई रैंकिंग में स्वच्छता एप और फीकल स्लज कैटेगरी के अंक जोड़े ही नहीं गए हैं।
जबकि, दाेनाें ही कैटेगरी में राजधानी में बेहतर काम हुआ है। नगर निगम की ओर से इन दाेनाें पाइंट पर आपत्ति दर्ज करा दी गई है। निगम के अधिकारियाें का दावा है कि दाेनाें कैटेगरी के अंक जुड़ने के बाद भाेपाल ओवर ऑल रैंकिंग में सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।
स्वच्छता एप और फीकल स्लज कैटेगरी में भाेपाल काे जीराे अंक मिले हैं। जबकि, इन दाेनाें कैटेगरी में 140 अंक हैं। अगर भाेपाल काे इनमें से 100 अंक भी मिलते हैं ताे 1599.2 अंक के साथ भाेपाल दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। लेकिन राजकोट अभी 1592.63 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
इस रैंकिंग का स्वच्छ सर्वेक्षण -2020 के परिणाम पर फर्क नहीं
नगर निगम के अधिकारियाें की मानें ताे इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण का जाे माॅडल है उसमें अलग-अलग आबादी के आधार पर शहराें की कैटेगरी के आधार पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। जैसे 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर, पांच लाख से कम आबादी वाले शहर आदि। ऐसे में ऑवर ऑल रैंकिंग जारी ही नहीं की जाएगी। इस कारण हाल में जारी की गई ओवर औल रैंकिंग का स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के परिणाम में काेई फर्क नहीं पड़ेगा।
स्वच्छता एप और फीकल स्लज कैटेगरी में अंक जोड़े ही नहीं
- शहर में राेजाना 78 एमएलडी फीकल स्लज निकलता है, जबकि निगम हरराेज 90 एमएलडी फीकल स्लज के ट्रीटमेंट की क्षमता है। इसी के आधार पर ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा मिला है। यह दर्जा तभी मिलता है जब फीकल स्लज का ट्रीटमेंट व्यवस्थित तरीके से हाे रहा है।
- स्वच्छता एप पर आने वाली सफाई संबंधी शिकायताें के निराकरण के आधार पर इस कैटेगरी में नंबर दिए गए हैं, जबकि यहां सीएम हेल्पलाइन, भाेपाल प्लस एप और नगर निगम के काॅल सेंटर के साथ ही स्वच्छता एप भी चलता है। ऐसे में स्वच्छता एप पर कम ही शिकायतें दर्ज हाेती हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण के कुल 6000 अंक हैं
इसमें 1500 अंक सिटीजन फीडबैक, 1500 अंक डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन, 1500 अंक वाटर प्लस, ओडीएफ डबल प्लस और गारबेज फ्री सिटी के सर्टिफिकेशन और 1500 अंक सर्विस लेबल प्राेग्रेस के हैं। अभी जाे रैंकिंग जारी की गई है वह सर्विस लेबल प्राेग्रेस कैटेगरी के तहत 200 अंक के क्वार्टर वन, टू व थ्री में से पहले दाे क्वार्टर की है। जाे महज 46 अंक हैं, 154 अंक के थर्ड क्वार्टर का रिजल्ट अभी आना शेष है।