चंडीगढ़. पत्नी ने ननंद की फोटो से छेड़छाड़ की और उसे अश्लील फोटो बनाकर पति को व्हाट्सएप कर दिया। इसके बाद फोटो को वायरल करने की धमकी देकर पति से ही 20 लाख रुपए की डिमांड की। पति की शिकायत पर साइबर सेल ने प्रारंभिक जांच के बाद मौलीजागरा थाना पुलिस ने बरेली (यूपी) की महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, मौलीजागरा के एक शख्स ने अपनी पत्नी पर उसकी बहन की फोटो मॉर्फ कर इंटरनेट पर डालने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चला। लेकिन बाद में उसकी और उसकी पत्नी में अनबन होने लगी। जिसके चलते उसकी पत्नी अलग हो अपने मायके रहने चली गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पत्नी ने उसकी बहन की कुछ फोटो मॉर्फ कर उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर दी। साथ ही उसने मैसेज भेजते हुए कहा कि यदि उसे 20 लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसकी बहन की फोटो इंटरनेट पर डाल वायरल कर देगी। उसने कुछ तस्वीरें उन्हें भी भेजीं।
महिला की तलाश में बरेली गई पुलिस टीम
मामले में पीड़ित की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस के साइबर सेल सेल ने प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट मौलीजागरा थाना पुलिस को सौंप दी। साइबर सेल की जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में मौलीजागरा थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाली शिकायतकर्ता की पत्नी के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।