मोहाली. सर्दी और धुंध के कारण पिछले 24 घंटे में जीरकपुर एरिया में दो बडे हादसों में तीन लोगों की जान चली गई है। वही तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। सोमवार तड़के एयरपोर्ट रोड स्थित गांव छत लाइट प्वाइंट पर एक तेजरफ्तार एक्सयूवी चालक व ट्रक में जोरदार भिंडत हो गई। जिसमें एक्सयूवी चालक गाड़ी में ही फंसा तड़पता रहा ।
सूचना के बाद न तो मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची और न एंबुलेंस जिस कारण वहां इकटठा हुए राहगीर तुरंत घायल को अपनी गाडी से जीएमसीएच-32 ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गुरुद्वारा रोड राजपुरा के रहने वाले दीपक के रुप में हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल मार्चरी में रखवा दिया है और मृतक एक्सयूवी चालक के घरवालों को सूचित कर दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हैरानी की बात तो यह है कि ट्रक चालक टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर चौराहे के एक साथ एयरपोर्ट रोड पर बने ट्रैफिक बीट बॉक्स पर चढ़ गया। जिससे बीट बॉक्स पूरी तरह से टूट गया।
कार के पिछले साइड जा घुसा कार चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक मैकडोनल की तरफ से एयरपोर्ट रोड सोहाना की तरफ आ रहा था। जबकि एक्सयूवी चालक राजपुरा की तरफ से जीरकपुर की ओर जा रहा था और उक्त चौराहे पर धुंध के कारण कार चालक को पता नहीं चल पाया कि आगे चौराहे पर ट्रक क्रास कर रहा है और जब तक ट्रक का पिछला साइड का हिस्सा कार चालक को नजर आता तब तक देर हो चुकी थी। पलभर में कार ट्रक के साइड व पिछले की हिस्से में जा घुसी।