लुधियाना. लुधियाना में शुक्रवार सुबह लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई। आनन-फानन में सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल सका है, पर बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान गोदाम में रखे गैस के दो सिलेंडर भी फट गए। इन धमाकों से गोदाम के अगल-बगल के इलाके में लोग दहशत में आ गए। बहरहाल हादसे के संबंध में पड़ताल का सिलसिला जारी है।
घटना शुक्रवार अलस्सुबह करीब 4 बजे मालपुर के ताजपुर रोड पर घटी। मिली जानकारी के अनुसरर यहां गुरु अर्जुन देव नगर गली नंबर 6 के बाहर स्थित लकड़ी के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। पता चलने पर लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की, मगर यह बढ़ती ही चली गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
फिलहाल आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है, वहीं बताया जा रहा है कि आग लगने से यहां गोदाम में रखे गैस के दो सिलेंडर भी चपेट में आ गए। सिलेंडर फटने के कारण हुए जोरदार धमाके से आसपास के लाेग सहम गए। अगर फायर बिग्रेड की टीम तुंरत मौके पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था और आसपास के क्षेत्र की इमारतों को भी हानि पहुंच सकती थी।