नई दिल्ली | इंडिया गेट के पास बुधवार शाम एक शख्स ने खुद पर कोई ज्वलनशील पदार्थं डाल आग लगा ली। यह देख सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई ओर उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां घायल का इलाज चल रहा है।
वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसकी पहचान ओडिशा के रहने वाले कार्तिक मेहर (25) के तौर पर हुई। किस कारण से उसने यह कदम उठाया यह अभी पुलिस को नहीं पता चल सका है, लेकिन परिवार से बात करने पर उसके मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होने का पता चला है। बताया गया है वह पहले भी इस तरह का कदम उठा चुका है। नई दिल्ली डिस्ट्रिक के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा यह घटना शाम करीब सवा छह बजे की है।
यह शख्स इंडिया गेट राजपथ क्रॉसिंग के पास पहुंचा, जिसने खुद के ऊपर कुछ तरल पदार्थ डाल आग लगा ली। इसके पास ऐसा कोई नोट नहीं मिला है, जिससे यह पता चल सके कि वह यहां सुसाइड के इरादे से आया था या और कोई मकसद था।