करतारपुर. बिहार के जयनगर से चलकर अमृतसर जाने वाली सरयू-यमुना एक्सप्रेस में बुधवार रात 10.30 बजे आग लग गई। जालंधर से हाेकर ट्रेन करतारपुर पहुंची ताे एस-1, एस-2 और एस-3 काेच में से धुआं उठता देख यात्रियाें काे तुरंत उतारकर फायर ब्रिगेड काे सूचित किया गया। देखते ही देखते एस-2 काेच पूरी तरह जल गया।
तीनों कोचों में 100 यात्री थे, सभी का रेस्क्यू
स्टेशन मास्टर जंग बहादुर ने बताया कि जिस समय आग लगी, उस समय ट्रेन के तीन काेच में 100 के करीब यात्री सवार थे। सभी काे रेस्क्यू कर लिया गया है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। हादसे के बाद जालंधर-अमृतसर ट्रैक पर रात 2 बजे तक ट्रेनाें की आवाजाही ठप रही। ट्रेन में सवार यात्री देर रात तक करतारपुर स्टेशन पर ठिठुरते रहे।
दमकल की छह गाड़ियों ने बुझाई आग
तीन काेच में आग लगने पर यात्रियाें में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियाें ने आग पर काबू पाया। स्टेशन मास्टर जंग बहादुर ने कहा कि आग कैसे लगी, अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। जांच के बाद ही आग लगने के कारणाें के बारे में बताया जा सकेगा। आरपीएफ के एसएचओ हरविंदर सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और आग लगने की जांच की जा रही है |