पानीपत,। साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका खोज निकाला है। साइबर ठग टोल फ्री नंबर से लेकर मोबाइल अप्लीकेशन तक अपना जाल फैला चुके हैं। इससे न सिर्फ आपका मोबाइल हैक कर रहे, बल्कि आपका खाता तक खंगाल रहे हैं। पढि़ए किस तरह से चार लोगों के साथ ठगी की गई।
साइबर ठगों ने ठगी की चार वारदातों को अंजाम दे डाला। लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के परियोजना समन्वयक व मानवाधिकार आयोग के सदस्य की मंगेतर समेत चार को ठगों ने 80 हजार रुपये का चूना लगाया है।
केस-1
किया था बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन
सेक्टर-11-12 न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के प्रमोद लघु कृषक कृषि व्यापार संघ, हरियाणा के जिला परियोजना समन्वयक हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के गठन के लिए मोहाली गांव के पूर्व सरपंच सतपाल के बैंक पासबुक की कॉपी चाहिए थी। गूगल से सर्च कर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के टोल फ्री नंबर पर कॉल की। फोन उठाने वाले ने डीपीसी का नंबर वेरिफाई करने की बात कहकर उसके मोबाइल ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करा ली। इसके साथ डीपीसी के डेबिट कार्ड की दोनों ओर से फोटो भी लिया। मोबाइल हैक करके 5900 रुपये निकाल लिये। रुपये वापस देने के लिये ठग तीन दिन तक उनसे दूसरा अकाउंट नंबर मांगता रहा।
केस-2
दिल्ली की एटीएम से निकाले 15 हजार
मॉडल टाउन के हैंडलूम व्यापारी व प्रॉपर्टी डीलर अमित भास्कर ने बताया कि उनके पीएनबी बैंक अकाउंट में बीते शनिवार को दस हजार रुपये की पेमेंट जमा हुई थी। डेबिट कार्ड उनके पास होते हुए भी शनिवार रात 11:32 बजे उन्हें खाते से 15 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। कुछ दिन पहले उन्होंने रामलाल चौक स्थित एटीएम से रुपये निकाले थे। उसी एटीएम में स्कीमर से उनके कार्ड की डिटेल कॉपी कर वारदात की गई। दिल्ली रोहिणी सेक्टर-24 स्थित एटीएम से उनके अकाउंट से रकम निकाली गई है।
केस-3
पांच बार में निकले 50 हजार
मॉडल टाउन की एक गृहिणी ने बताया कि उनका डेबिट कार्ड उनके पास होने के बावजूद उनके खाते से पांच बार में पचास हजार रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले मॉडल टाउन स्थित एक एटीएम से रुपये निकाले थे।
केस-4
अकाउंट में लगा दी सेंध
शुगर मिल के पास स्थित न्यू क्रांति नगर की युवती मानवाधिकार आयोग के सदस्य अतुल जैन की मंगेतर हैं। उन्होंने बताया कि उनके अकाउंट से 8500 रुपये निकाल लिये गए। उन्होंने किसी को अकाउंट और कार्ड संबंधी जानकारी भी नहीं दी।