मुजफ्फरपुर. जिंदा जलाई गई युवती की मौत के बाद परिजन डरे-सहमे हैं। आरोपी की दबंगई से भयभीत होकर परिवार वालों ने अहियापुर इलाके को छोड़ने का निर्णय लिया है। यह परिवार मुजफ्फरपुर से जमीन और घर बेचकर बेगूसराय शिफ्ट कर सकता है। उनका कहना है कि उन्हें दबंग आरोपी और अपराधियों से खतरा है।
युवती के परिजनों ने अपने करीबी और शुभचिंतकों से बात करने के बाद यह जानकारी पटना में मीडियाकर्मियों को दी। बताया कि घटना की प्रथम सूचक और मुख्य गवाह युवती की मां हैं। बहन के बच्चे भी प्रमुख गवाह हैं। दोनों बच्चों ने ही कॉल कर नानी को सूचना दी थी कि मौसी से राजा राय ने पहले मारपीट की और आग लगा दी।
‘पुलिस अधिकारियों के सामने भी धमकी दी गई’
युवती की मां ने कहा- बड़ी बेटी सीतामढ़ी में नर्स है और दामाद औराई में ड्यूटी करते हैं। ऐसे में दोनों बच्चे अकेले घर पर खतरे के बीच रहेंगे। मां ने कहा कि केस दर्ज कराने के बाद एसकेएमसीएच की आईसीयू तक आरोपी के साथी पहुंच गए थे। अस्पताल पहुंचकर धमकी दी। पुलिस अधिकारियों के सामने भी आरोपी के पक्ष की पैरवी करने आए एक सफेदपोश ने धमकाते हुए कहा कि उस परिवार से भिड़े हो तो इलाके में रहना मुश्किल होगा। ऐसे में अहियापुर इलाके में रहना मुश्किल होगा। इसलिए जमीन और घर बेचना मजबूरी होगी।
मां ने कहा- अपर सचिव ने गृह जिले में ट्रांसफर का आश्वासन दिया है
युवती की मां पीएचसी में एएनएम है। उन्होंने बताया कि अपर सचिव ने शीघ्र ही गृह जिला बेगूसराय में स्थानांतरण करने का भरोसा दिलाया है। महिला सुरक्षा के लिए स्पेशल सेल बनाने की भी मांग की गई। इसके लिए जिला पुलिस को निर्देश जारी किए जाने की जानकारी दी गई।
यह है मामला
7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर में प्रॉपर्टी डीलर राजकिशोर राय के बेटे राजा राय ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। करीब डेढ़ घंटे तक वह युवती को करता रहा। अंत में नाकाम रहने पर उसने केरोसिन डालकर युवती को जला दिया। युवती को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। उस समय डॉक्टर्स ने बताया था कि युवती करीब 85% तक जल गई है। 10 दिन तक उसने जिंदगी की जंग लड़ी, लेकिन अंत में हार गई।