कपूरथला. पंजाब के कपूरथला में दो साल के बच्चे को एक पड़ोसी महिला ने हत्या कर वाॅशिंग मशीन के ड्रायर में छिपा दिया। बच्चा यहां मामा की शादी में आया था। मंगलवार दोपहर वह भाई के साथ खेलने के लिए बाहर निकला था। परिजन ने सीसीटीवी में दिखाई दे रही पड़ोसन पर शक जताया था। महिला ने हत्या किस वजह से की, इसका पता किया जा रहा है। घटना कपूरथला जिले के खुखरैन गांव की है।
सुल्तानपुर लोधी के फरीसरां गांव निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि उसका 2 साल का बेटा अधिराज मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे भाई के साथ खेलने निकला था। इसके बाद गायब हो गया। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को अधिराज पड़ोसी महिला राज कौर के घर की ओर जाता दिखाई दिया, लेकिन वापस नहीं लौटा। तलाशी के बाद उसके घर से अधिराज का शव वाॅशिंग मशीन से मिला। राज कौर समेत दो महिलाओं पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
तलाशी के दौरान नहीं छोड़ी मशीन तो बढ़ा शक
पुलिस ने बताया कि पड़ोसी महिला राज कौन ने पहले तलाशी देने से इनकार कर दिया था। उसका कहना था कि वह कपड़े सुखा रही है। महिला कंबल से ढकी वाॅशिंग मशीन पर ही हाथ रखे खड़ी रही। पुलिस ने शक होने पर वाॅशिंग मशीन का ड्रायर खोला तो उसमें छिपाकर रखा गया अधिराज का शव बरामद हो गया।