गैजेट डेस्क. डेनमार्क की ऑडियो-वीडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जाबरा ने भारत में अपने नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड को लॉन्च किया। इसे ‘जाबरा एलीट 75टी’ नाम से बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह लंबी सर्विस और बेहतरीन फिटिंग दे सके। इसे IP55 रेटिंग दी गई है, यानी इसे पानी और धूल दोनों से नुकसान नहीं पहुंचेगा। कंपनी इस पर दो साल की वारंटी ऑफर कर रही है। यह न सिर्फ छोटा, सिक्योर और कंफर्टेबल फिटिंग देता है बल्कि लंबी बैटरी लाइफ भी मुहैया कराता है। सिंगल चार्ज में इसे बिना किसी बैकअप के 7.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला 14,900 रुपए कीमत के एपल एयरपॉड्स से देखने को मिलेगा।
वॉयस कमांड फीचर भी सपोर्ट करेगा ईयरबड
- कंपनी के मुताबिक, चार्जिंग केस के साथ इसमें 28 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि बिना बैटरी केस के 7.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- इसमें चार माइक्रोफोन कॉल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही कंपनी ने इसमें अपनी लेटेस्ट नॉइस एंड विंड रिड्यूसिंग एल्गोरिदम का भी इस्तेमाल किया है। इस फीचर के जरिए यूजर भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे सड़क और सबवे में बिना किसी परेशानी के बातचीत कर सकेंगे।
- जाबरा एलीट 75t वॉयस कमांड फीचर्स जैसे गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा, सिरी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से इसे आसानी से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- यह ईयरबड टाइटेनियम ब्लैक और गोल्ड बेज कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। 27 दिसंबर से इसे क्रोमा, अमेजन, फ्लिपकार्ट और जाबरा के ऑथोराइज्ड स्टोर से खरीदा जा सकेगा।