बहादुर बनाओ, कुछ ऐसा हो तो तुरंत इसका जवाब बहादुरी से दो। अपने मां-बाप और शिक्षक को बताओ, ताकि ऐसे अपराधियों को उसकी सजा तुरंत मिले। सिटी की गर्ल्स को छेडछाड़ के मामलों को बहादुरी से सामने करने की ये सीख उस समय रियलटी शो होस्ट व अभिनेता रणविजय ने दी, जब स्कूली छात्रा ने देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध खासकर गैंगरेप व छेड़छाड़ के मामले पर हिचकिचाते हुए उनसे इसका हल पूछा।
अभिनेता ने छात्रा को कहा कि आज हर लड़की को आत्मनिर्भर बनना होगा और उसे मार्शल आर्ट व अन्य सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए, ताकि मौके पर ही ऐसे मनचलों को सीख मिल सके। लेकिन यदि वे ऐसे मामले खुद न हल कर पाए, तो वे तुरंत अपने मां-बाप, दोस्तों और शिक्षकों को बताए। युवाओं के चर्चित रियलटी शो के होस्ट एवं अभिनेता रणविजय सिंह ‘तीसरे मिलिट्री लिटेचर फेस्टिवल ’ में स्कूली बच्चों से रू-ब-रू हुए। उन्होंने देश की बेटियों को आत्मरक्षा को सीखने पर जोर दिया।