मशहूर म्यूजिक कंपनी वाइरल के इस साल के मुकाबले में बरेली की हरप्रीत कौर ने बाजी मार ली है। कंपनी ने अपने हिट गाने के कवर वर्जन के लिए देशभर के गायकों के बीच मुकाबला कराया और हजारों प्रविष्टियों के बीच से चुने गए अंतिम 12 प्रतिभागियों के बीच वह अपना सपना सिक्का जमाने में कामयाब रहीं।
फाइनल तक पहुंचे 12 प्रतियोगियों में अनुराग मोहन, माध्यम, सृष्टि बरलेवार, सौरव दत्ता, कीर्तन वी, हरप्रीत कौर, मोहम्मद सलीम, सनिष नायर, निधि हेगड़े, गुच्ची सिंह और जसराज सिंह थे। प्रतियोगियों की सूची में 12 साल के शिवम भी शामिल रहे जिनका वीडियो दिल्ली की सड़कों पर गाते हुए वायरल हुआ था।
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने दो-दो गानों पर प्रस्तुति दी और श्रोताओं का मन मोहा। आखिर में बरेली की रहने वाली हरप्रीत कौर को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया। इस मुकाबले के निर्णायक रहे मशहूर निर्देशक मोहित सूरी, चर्चित संगीतकार और गायक मिथुन और गायिका असीस कौर।
इस बारे में बात करने पर मिथुन कहते हैं, “वाइरल कवरस्टार का ग्रैंड फिनाले मेरे लिए सबसे अनोखा अनुभव रहा है क्योंकि एक संगीतकार के रूप में मैंने बहुत गाने गाए हैं, लेकिन एक बार जब मैं एक गीत पूरा करता हूं तो, दूसरे की तैयारी में लग जाता हूं। लेकिन, इस बार पूरी एक प्रतियोगिता ही मेरे बनाए गाने के कवर वर्जन पर हुई, ये मेरे लिए काफी रोचक रहा।”