झारखंड के पिपरवार इलाके में 10 और 12 साल की दो बच्चियों के साथ दरिंदगी करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई है। आठ साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। जिसे रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में गांव के सोनू मोची को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ यौन शोषण और हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
बुधवार से लापता थे बच्चे
तीनों बच्चों को सोनू बुधवार दोपहर को फल खिलाने की बात कहकर जंगल ले गया था। जब वह शाम तक नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने भी रातभर बच्चों को तलाशा। गुरुवार तड़के बच्चे की आवाज सुनकर मां और अन्य लोग वहां पहुंचे तो उसे खून से लथपथ देखा।
परिजनों ने उसे रिम्स में भर्ती कराया है। ग्रामीणों को गुरुवार दोपहर दोनों बच्चियां भी गंभीर हालत में जंगल में मिलीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बच्ची को रिम्स रेफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
फल खिलाने के बहाने बच्चों को जंगल ले गया था आरोपी
रिम्स में भर्ती घायल बच्चे ने बताया कि सोनू फल खिलाने की बात कहकर पहले बहन और उसकी सहेली को जंगल ले गया था। कुछ देर बाद वह मुझे भी ले गया। जब मुझे वहां बहन दिखाई नहीं दी तो मैंने उससे उनके बारे में पूछा। इसपर उसने मेरी पिटाई करनी शुरू कर दी। जबरदस्ती खींचते हुए मुझे कुछ दूर तक लेकर गया और पत्थर से सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद शर्ट से मेरे हाथ बांध दिए और गर्दन को पेड़ में फंसाकर वहां से भाग गया। सुबह जब मैंने आवाज लगाई तो मां और अन्य लोग वहां पर पहुंचे।
वाट्सएप पर फोटो देखकर पहचाना आरोपी
पुलिस ने बच्चे को पांच युवकों की तस्वीर दिखाई। जिसमें से उसने सोनू को पहचान लिया और जंगल ले जाने की बात कही। पुलिस ने सोनू के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की तो फोन बंद मिला। कुछ देर में जब फोन ऑन हुआ तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई। जिसके बाद घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
एक से ज्यादा हो सकते हैं आरोपी
एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम का कहना है कि इस घटना में सोनू के अलावा एक-दो युवक और हो सकते हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दो दिन के अंदर मामले का खुलासा करके पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।