जयपुर . गुरुवार को कोर्ट ने मर्दानी 2 पर फैसला सुनाते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया है। जस्टिस अशोक गौड़ की एकलपीठ ने अपना फैसला सुनाया। साथ ही सेंसर बोर्ड और केद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें 16 दिसंबर तक जवाब देने के लिए कहा गया है।
बता दें कि कोटा निवासी तस्लीम अहमद खान द्वारा ये याचिका दायर की गई थी। जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की गई थी। जिसमें कहा गया है कि फिल्म के जरिए कोटा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
क्यों हो रहा विरोध?
फिल्म के ट्रेलर में कोटा में एक सीरियल किलर को दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में फिल्म को सच्ची कहानी से प्रेरित बताया गया है। कोटा के लोगों को इसी बात से सबसे ज्यादा आपत्ति है।
फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि मर्दानी-2 में कोटा की छवि खराब की जा रही है। कोटा में आज तक दुष्कर्म की ऐसी घटना नहीं हुई, जिसे फिल्म में दर्शाया गया है। उनका यह भी कहना है कि जब फिल्म की शूटिंग कोटा में की जा रही थी तो वे बहुत खुश थे। उन्होंने फिल्म यूनिट का स्वागत किया था।