एक विवाह समागम मे आया एक व्यक्ति का किसी बात को लेकर हलवाइयों से झगड़ पड़ा, नतीजतन उसने तेल का गर्म कडाहा उठाकर हवाइयों पर फेंक दिया। इस हमले में दो हलवाई गंभीर रूप से जल गए, जिनको सिविल अस्पताल बरनाला दाखिल करवाया गया। जिनमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटियाला रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरा उपचाराधीन है।
थाना धनौला के एएसआई गुरतेज सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की स्थानीय धनौला रोड पर स्थित मैरीलैंड पेलेस में एक विवाह समागम में शादी में आया एक व्यक्ति तरसेम लाल किसी बात को लेकर हलवाइयों से तकरारबाजी करने लगा और बात झगडे़ तक पहुंच गई, नतीजतन तरसेम लाल ने उबलते तेल का गर्म कड़ाहा उठाकर हलवाइयों पर फेंक दिया, जिससे हलवाई रिंकू व जीत सिंह पर गर्म तेल पड़ गया और वह दोनों गंभीर रूप से जल गए। जिनको गंभीर हालत में स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
रिंकू की हालत गंभीर देखते हुए उसे राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर दिया गया, जबकि जीत सिंह सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। एएसआई गुरतेज सिंह ने बताया कि वह मैरीलैंड मैरिज पैलेस में जायजा लेने के बाद सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं। अभी रिंकू व जीत सिंह बयान देने के योग्य नहीं है। रिंकू को पटियाला भेज दिया है, उनके होश आने के बाद उनके बयान पर अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी एमएस टेलर के लड़के की इस पैलेस में शादी थी, जिसके अलग से बयान दर्ज किए जाएंगे।