गैजेट डेस्क. जर्मन ऑडियो ब्रांड सेनहाइजर ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट हेडफोन ‘मोमेंटम वायरलेस 3’ को लॉन्च किया। इसकी कीमत 34990 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इस स्पीकर सिस्टम में 42 एमएम ट्रांसड्यूसर है जो बेलेंस्ड डेप्थ और एक्यूरेट स्टूडियो साउंड रिकॉर्डिंग प्रोवाइड करता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें ऑटो ऑन-ऑफ और स्मार्ट पॉज फीचर मिलता है।
हेडफोन में मिलेंगी सिर्फ तीन बटन
- इस ब्लूटूथ हेडफोन में 3 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मोड और ट्रांसपेरेंट हियरिंग फंक्शनैलिटी की सुविधा मिलती है। इस फीचर में यूजर अपनी सुविधा के अनुसार बाहर की आवाज पूरी तरह से ब्लॉक कर सकता है या तो बाहर की आवाज सुनने के साथ म्यूजिक का आनंद ले सकता है।
- इसमें ऑटो ऑन/ऑफ और स्मार्ट पॉज की सुविधा मिलती है। इस फीचर के जरिए हेडफोन को अनफोल्ड करने पर वह खुद ऑन हो जाता है साथ ही खुद ही सेंस कर लेता है कि कब उसे ऑन होना है, कब ऑफ होना है और कब म्यूजिक रिज्यूम करना है।
- हेडफोन में थ्री-बटन इंटरफेस दिया गया है। जिससे न सिर्फ इसके ऑडियो और कॉल्स का कंट्रोल किया जा सकेगा बल्कि इसमें दी गई डेडिकेटेड बटन की मदद से वॉयस असिस्टेंट फीचर (एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सिरी) एक्सेस किया जा सकेगा।