बॉलीवुड डेस्क. मुम्बई में दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं। दीपिका फिल्म के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। दीपिका ने कहा, जब भी मैं ट्रेलर देखती हूं तो मेरे आंसू नहीं थमते। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि यह उन फिल्मों में से है जिसे करने का फैसला आप डायरेक्टर के साथ चंद मिनट की मीटिंग के बाद ले लेते हैं। ‘छपाक’ मेरे लिए वही फिल्म है। मेघना इस फिल्म के लिए आपका धन्यवाद, यह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी। हमने इसे बहुत प्यार, जिम्मेदारी के साथ बनाया है।
सिनेमा महत्वपूर्ण माध्यम: दीपिका
दीपिका ने आगे सिनेमा पर बात करते हुए इसे अहम और शक्तिशाली माध्यम बताया। उन्होंने कहा, आप इस बात से मुकर नहीं सकते कि सिनेमा सशक्त माध्यम है और यह लोगों को प्रभावित करता है। मैं नहीं जानती कि मेरी पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल और इस स्टोरी का कोई संबंध रहा है या नहीं। मैं यह भी नहीं जानती कि इस किरदार और स्टोरी में ऐसा क्या था जो मैं इस फिल्म को करने के लिए मजबूर हो गई। मेरे ख्याल से यह किसी घटना पर नहीं बल्कि उस लड़की की जर्नी और जीत पर आधारित है। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।