सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) पैरिफेरल-वे पर मौजूद टोल के पास एक ट्रक में अचानक आग (fire) लग गई. आग लगने से ट्रक का कुछ हिस्सा ढांचे में बदल गया. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और ट्रक को जलने से बचा लिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ट्रक के कंटेनर में लगी थी अचानक आग
घटना जिले के केजीपी पर मौजूद टोल के पास की है, जहां ट्रक के कंटेनर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण लगी थी कि ट्रक के कंटेनर में रखा समान जलकर खाक हो गया. वहीं आग लगने के दौरान ट्रक चालक और परिचालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग लगने के सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.