मुंबई। जहां एक तरफ शुक्रवार को पूरे देश में हैदराबाद के आरोपियों के एनकाउंटर की खबरें वायरल हो रही थीं वहीं मुंबई में गुरुवार शाम हुई एक दर्दनाक घटना की चीखें इसमें दबकर रह गईं। यहां एक बेरहम मां ने अपनी ही बच्ची की इतनी बदर्दी से हत्या कर दी जिसे सुनकर भी आफका कलेजा कांप जाएगा। दरअसल, यहां एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को एक रिहायशी इमारत के 21वें माले से फेंक दिया। बच्ची की इस घटना में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा दर्दनाक वाकया मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदिवली का है जहां गुरुवार को दोपहर बाद एक नवजात बच्ची की 21 मंजिला इमारत से फेंककर हत्या कर दी गई। इस घटना की खबर जिसे भी लगी वो हैरान रह गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वारदात लालजी पाड़ा इलाके में झुग्गी पुनर्वास प्राधिकार (एसआरए) योजना के तहत बनी बहुमंजिला इमारत में हुई। किसी अज्ञात ने जय भारत कांप्लेक्स नामक इस इमारत के ऊपरी मंजिल के बाथरूम से नवजात को नीचे फेंक दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्ची का जन्म घंटे भर पहले हुआ होगा, क्योंकि उसका गर्भनाल घटना के समय भी जुड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्ची को किस मंजिल और किस फ्लैट से फेंका गया है। बच्ची के शव को सुरक्षा गार्ड ने देखा और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और लोगों से पूछताछ कर रही है। कांदिवली थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।