सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने हैदराबाद दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को एक-एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एक कार्यक्रम के दौरान राह ग्रुप के राष्ट्रीय चेयरमैन व केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने कहा है कि हैदराबाद पुलिस का यह कदम देश में बेटियों की इज्जत से खेलने की सोच रखने वालों के लिए एक सबक के रुप में मिसाल बन जाएगा।
इससे पहले उन्होंने कहा कि आमतौर पर सिस्टम की कमी का लाभ उठाकर कई दुष्कर्मी समाज का मुंह चिढ़ाते रहे हैं। इसके चलते बेटियों व समाज में डर व भय का माहौल बन गया था। मगर इस एनकाउंटर से बदमाशों में खौफ पैदा होगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सभी प्रकार की मदद भी प्रदान करेंगे। सेलपाड़ ने इस मामले में शिक्षा पद्धति में बदलाव लाकर समाज में सुधार लाने की भी वकालत की है।