हरियाणा सरकार ने दो IPS अधिकारियों को DGP रैंक पर पदोन्नत किया

हरियाणा सरकार ने मंगलवार को दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (DGP) रैंक पर पदोन्नत कर दिया। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के प्रमुख एडीजीपी आलोक मित्तल और करनाल स्थित मध्याबन में हरियाणा पुलिस अकादमी (HPA) के निदेशक एडीजीपी अर्शिंदर सिंह चावला को उच्च पद पर पदोन्नति दी गई है।

आलोक मित्तल: विशेषज्ञता और लंबा अनुभव

1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को दिसंबर 2024 में ACB का एडीजीपी नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह हरियाणा सरकार की खुफिया एजेंसी—CID—के प्रमुख के रूप में चार साल सात महीने से अधिक समय तक सेवाएं दे चुके थे।

मित्तल इससे पहले पांच साल से अधिक समय तक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में केंद्र प्रतिनियुक्ति पर रहे। उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं, जिनमें शामिल हैं:

  • सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा एवं साइबर क्राइम सेल में एसपी

  • गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त

  • रोहतक रेंज के आईजी

  • रोहतक, पानीपत और फरीदाबाद के एसएसपी

  • पंचकूला के एसपी

मित्तल ने policing, crime investigation और road safety जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता विकसित की है। उन्होंने 1990 में IIT रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक और 2010–11 में NALSAR University of Law, हैदराबाद से साइबर लॉ में पीजी डिप्लोमा प्राप्त किया।

अर्शिंदर सिंह चावला: नेतृत्व, उपलब्धियाँ और अंतरराष्ट्रीय सेवा

अर्शिंदर सिंह चावला को भी लेवल-16 पे मैट्रिक्स (₹2.05 लाख – ₹2.24 लाख) में DGP रैंक पर पदोन्नत किया गया है। वर्ष 2022 में राज्य सरकार ने ERSS/Dial-112 प्रोजेक्ट की सफल रूपरेखा, समन्वय और क्रियान्वयन में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र दिया था। यह प्रोजेक्ट जुलाई 2021 में नागरिकों को समय पर आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया था।

चावला को पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं:

  • पुलिस पदक फॉर मेरिटोरियस सर्विस (2009)

  • राष्ट्रपति पुलिस पदक फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस (2020)

1993 बैच के आईपीएस अधिकारी चावला ने 2003–04 में संयुक्त राष्ट्र कोसोवो शांति मिशन में अंतरराष्ट्रीय पुलिस अधिकारी के तौर पर भी सेवा की। वह हरियाणा के एकमात्र अधिकारी हैं जिन्हें नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद से IPS एसोसिएशन का “Sword of Honour” मिला है।

उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों में ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री और पुडुचेरी विश्वविद्यालय से मानवाधिकार में मास्टर डिग्री शामिल है। साथ ही उन्होंने पांच शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, जिनमें से एक अंतरराष्ट्रीय और चार राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किए गए।

दोनों अधिकारियों की पदोन्नति को राज्य पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

Haryana 24x7

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.