हरियाणा सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 IAS और 67 HCS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
ACS सुधीर राजपाल को अतिरिक्त जिम्मेदारी
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वे अमनीत पी कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें अब मत्स्य एवं अभिलेखागार विभाग का आयुक्त और सचिव बनाया गया है।
विनय प्रताप सिंह बने आबकारी एवं कराधान आयुक्त
2011 बैच के आईएएस अधिकारी विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे आशीमा ब्रार की जगह लेंगे और इसके साथ ही मानव संसाधन विभाग के निदेशक और ट्रेड फेयर अथॉरिटी हरियाणा के प्रशासक का पदभार भी संभालते रहेंगे।
आशीमा ब्रार को सहकारिता विभाग के आयुक्त और सचिव एवं हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण बदलाव
- अंबाला के संभागीय आयुक्त पीसी मीणा और रोहतक के संभागीय आयुक्त अंशज सिंह के बीच कार्यस्थल की अदला-बदली की गई है।
- शेखर विद्यार्थी, जो वर्तमान में महानिदेशक अभिलेखागार हैं, को महानिदेशक, अग्निशमन सेवा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
- डीके बेहेरा, जो ग्राम विकास और पंचायत विभाग के महानिदेशक हैं, को परिवहन आयुक्त का भी कार्यभार दिया गया है।
- शालीन, जो पर्यटन निदेशक हैं, को हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- झज्जर की अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) सलोनी शर्मा को भिवानी का ADC बनाया गया है।
- फतेहाबाद के ADC राहुल मोदी को जिला नगर आयुक्त, रेवाड़ी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
- हरसित कुमार को सोनिपत नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है।
सरकार के इस बड़े फेरबदल का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुचारू और प्रभावी बनाना है।