हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मंगलवार से प्रदेशभर के 1484 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं आरंभ होंगी। इन परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने प्रदेशभर में 48 संवेदनशील परीक्षा केंद्र भी घोषित किए हैं, जिनमें सबसे अधिक संवेदनशील परीक्षा केंद्र 15 नूंह जिले में बनाए गए हैं। वहीं प्रदेश में अति संवेदनशील केंद्र 17 बनाए गए हैं। इनमें अकेले पांच अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र झज्जर जिले में बनाए गए हैं। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में पांच लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं पहली बार प्रदेशभर में करीब दस हजार से अधिक जेबीटी शिक्षक परीक्षा ड्यूटी देंगे। परीक्षा के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं, जो परीक्षा ड्यूटी से लेकर पूरी व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेंगे। परीक्षा केंद्रों के बाहर फोटो स्टेट और कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। मंगलवार को दसवीं का पंजाबी व संस्कृत का पेपर दोपहर साढ़े 12 से साढ़े तीन बजे तक एक सत्र में होगा। वहीं बारहवीं का कंप्यूटर साइंस का पेपर दोपहर साढ़े 12 से तीन बजे तक होगा। परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा।
HBSE: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से,
