सोनीपत के कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर सर्विस लेन खोल दी है। जिससे जहां लोगों को आवागमन में राहत मिल रही है, वहीं जाम की समस्या आफत बन गई है। कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर देर रात तक बुलडोजर से सीमेंटेंड दीवार को तोड़ने का काम जारी रहा। जिसके चलते सोमवार सुबह करीब 11 बजे सर्विस लेन को खोल दिया गया। इसके साथ ही वाहनों का आवागमन शुरू हुआ तो महज दो लेन चालू करने से यहां लंबा जाम लग गया है। वाहन चालक रेंगकर चल रहे हैं। पुलिस टीम वाहनों को निकालने में लगी है। जाम के बावजूद लोगों का कहना है कि लंबे फेर से तो मुक्ति मिल गई है। दिल्ली के नरेला निवासी अजय ने बताया कि वह कुंडली में जॉब करते है। अब रोड खुलने से काफी राहत मिल सकेगी। अब तो बाइक से भी आवागमन हो सकेगा। पहले 10 किलोमीटर का सफर दो घंटे में पूरा होता था। अब राहत मिल सकेगी। जाम का भी कोई समाधान निकल आएगा।
हरियाणा : किसान आंदोलन: सोनीपत में राहत के साथ आई आफत –
