न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आठ दिनों से शंभू और खनौरी-दातासिंह वाला बॉर्डर डटे किसानों का दिल्ली कूच फिलहाल टल गया है। आज भाकियू चढूनी गुट हरियाणा में दो घंटे दोपहर 12 से दो बजे तक सड़कें जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगा। हरियाणा के किसानों ने आज दो घंटे के लिए सड़कों को जाम रखा। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए और पंजाब के युवा किसान की मौत पर भड़के किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद एक तरफ जहां अंबाला के शंभू बॉर्डर और जींद के दातासिंह वाला बॉर्डर पर बुधवार को किसानों और सुरक्षा बलों के बीच दिन भर टकराव चलता रहा। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के पंजाब से लगते अन्य जिलों की सीमाओं पर भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। कुरुक्षेत्र में पंजाब से लगती सीमाओं पर पुलिस व सुरक्षा बलों के जवान मुस्तैद रहे। पिहोवा में ट्यूकर बॉर्डर व इस्माईलाबाद में कुम्हार माजरा बॉर्डर पर हालात सामान्य रहे, लेकिन ट्यूकर बाॅर्डर पर पंजाब सीमा में किसानों का प्रदर्शन व मोर्चा जारी रहा। यहां किसान शंभू बाॅर्डर से आने वाली कॉल का इंतजार करते रहे।
हरियाणा में दो घंटे रहे रोड जाम; शुभकरण की मौत पर किसान थे गुस्सा,
