बिग्ग बॉस 17 की जोड़ी ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के रिश्ते में खटास आ गई है। समर्थ जुरेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है , जो सुर्खिओ में छाया हुआ है। फैंस इसे देख कर अंदाजा लगा रहे है। ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है। समर्थ की इस पोस्ट को ईशा मालवीय पर कटाक्ष मान रहे है। समर्थ ने लिखा की , कुछ लोग काम में इतने बिजी है की सबसे मिलने का पोस्ट करने का वक़्त है ,लेकिन अपनो से नहीं और समर्थ ने लिखा , वैसे आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे , भगवान आपको और आपके प्रियजनों को आशीर्वाद दे।
बिग्ग बॉस 17 : ईशा – समर्थ का हुआ ब्रेकअप ?
