सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट व बल्क एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध 15 फरवरी रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। आदेश अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा व डबवाली में लागू रहेगा। शंभू बॉर्डर पर सुबह 10.30 बजे से किसान जमा होने लगे थे। करीब 11 बजे किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जो पंजाब सीमा में 300 मीटर अंदर तक गिराए गए। सुरक्षाबलों ने ड्रोन से खेतों और घग्गर किनारे जमा किसानों की भीड़ पर भी आंसू गैस के गोले दागे। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि फसलों पर एमएसपी की गारंटी का कानून जल्दबाजी में नहीं बनाया जा सकता। इसके लिए सभी पक्षों से परामर्श करना होगा। उन्होंने प्रदर्शनकारी किसान संगठनों से इस मुद्दे पर सरकार के साथ रचनात्मक बातचीत के लिए आगे आने का अनुरोध किया। उन्होंने किसानों को आगाह भी किया कि उनके बीच कुछ ऐसे तत्व हैं जो अपनी राजनीतिक फायदे के लिए उनके प्रदर्शन को बदनाम कर सकते हैं।
हरियाणा : सात जिलों में 15 फरवरी तक ठप रहेगा मोबाइल इंटरनेट –
