हरियाणा में कड़ाके की ठंड से लोग कांप रहे हैं। दिनभर धूप नहीं निकलने से गलन बढ़ रही है। सोनीपत में न्यूनतम व अधिकतम तापमान का अंतर भी कम होकर महज 1.1 डिग्री सेल्सियस रह गया है। झज्जर में सुबह के समय हल्का कोहरा भी रहा। यही नहीं कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं रोहतक में अधिक सर्दी के कारण अदालत में वर्क सस्पेंड भी रहा। सोनीपत में दिनभर छह किलोमीटर प्रति घंटा की गति से शीतलहर चली। बाजारों में लोगों की भीड़ कम रही। लोगों के लिए अलाव ही सहारा बना हुआ है। घरों व कार्यालयों में भी लोग हीटर चलाकर खुद को गर्म रखने का प्रयास करते रहे। जगह-जगह लोग आग जलाकर शरीर को तापते नजर आए। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। गीता जयंती एक्सप्रेस 12 घंटे, जम्मू तवी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, झेलम दो घंटे, नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे तक की देरी से स्टेशन पर पहुंची। रोहतक में कोहरा होने के कारण 60 मीटर दृश्यता रही। इसके चलते कोटा एक्सप्रेस भी दो घंटे पांच मिनट, दिल्ली डेमू स्पेशल 20 मिनट, भिवानी-तिलक ब्रिज 34 मिनट देरी से पहुंची। खाटू श्याम जाने वाली रींगस एक्सप्रेस रद्द रही।
हरियाणा में कड़ाके की ठंड से कांप रहे लोग,
