यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण निकटवर्ती इलाकों में आई बाढ़ के कारण तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक अभी लापता है। शनिवार को दो लोगों की मौत बल्लभगढ़ इलाके में हुई जबकि एक शव नवीन नगर चौकी इलाके में बरामद हुआ। फिलहाल लापता युवक की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। मृतकों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवा दिए हैं। उधर पानी में गिरने से एक युवक घायल भी हो गया, उसे प्राथमिक उपचार के बार छुट्टी दे दी गई।
फरीदाबाद : बाढ़ के पानी में डूबकर तीन की मौत,
