पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पत्रकारों के सामने आए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा ने हरियाणा की राजनीति की दिशा बदल दी है। भाजपा सरकार से त्रस्त लाखों लोग यात्रा में शामिल हुए और अपने दिल की बात राहुल गांधी को बताई। राहुल गाँधी ने हरियाणा वासिओ को भरोसा दिलाया की छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। नेशनल हाईवे को छोड़कर बाकी तमाम सड़कों में सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की नहीं बल्कि दो-मुंही सरकार चल रही है। इस सरकार ने हरियाणा में तीन गुना महंगाई, चार गुना कर्ज, पांच गुना अपराध और छह गुना भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा : राहुल गांधी की यात्रा ने हरियाणा की राजनीति की दिशा बदल दी –
