दिल्ली में क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कि पहले मर्डर करके जेल आया. उसके बाद जेल में मर्डर किया। इतना ही नहीं जब उसे बेल मिली तो बाहर आकर फिर मर्डर किया। आरोपी कृष्ण इसी साल अप्रैल में संगम विहार के अंदर हुए मर्डर केस में वॉन्टेड था , 2013 में जैतपुर में पूजा विसर्जन के दौरान हत्या की थी। इस हत्या के बाद वो रोहिणी जेल में था। 22 मई 2018 को उसने एक अन्य कैदी की हत्या की। कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी अप्रैल 2022 में आरोपी कृष्ण को बेल मिली। अपने सहयोगी के साथ एक हकीम की गोली मारकर हत्या कर दी।
दिल्ली में दिल दहला देने वाला मामला :मर्डर करके जेल आया ,जेल में मर्डर किया। जेल से मुक्ति मिली तो बाहर आकर फिर मर्डर किया-
