चार जिलों में चुनाव की घोसना होते ही सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। इसके लिए शहर में दो जगह स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।बापौली और मतलौडा ब्लॉक के लिए एसडी सीनियर सेेकेंडरी स्कूल जीटी रोड और पानीपत ब्लॉक के लिए आर्य कॉलेज स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।जंहा हमेसा पुलिस पहरा देगी। और यह मशीने पुलिस की निगरानी में रहेंगी।
हरियाणा :चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम में रखवाई गयी ईवीएम मशीन
