अशोक विहार कॉलोनी निवासी पति ने बताया की वह बर्तन के दुकान में काम करता है। एक सप्ताह पहले उसकी बेटी को बुखार आया था उसका अस्प्ताल में इलाज करवाया गया ठीक नहीं होने के बाद उसे रोहतक पीजीआई लेकर जा रहे थे जबतक उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। उनकी एक इकलौती बेटी थी। बेटी की मौत के बाद उनकी पत्नी मानशिक संतुलन खो बैठी थी। उसके बाद वो मइके में ही रहती थी। ब्रहस्पतिवार को वो अपने ससुराल आ गयी ससुराल आते के साथ वह अपनी बेटी के रूम में गयी और फिर उसने ऑलआउट पिकर अपनी जान देने की कोशिश की जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई उसे जल्दी -जल्दी अस्पताल ले कर गए जहा उनका इलाज चल रहा है।
पानीपत : बेटी की मौत से सदमी माँ ने ऑलआउट पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया –
