हरियाणा के रोहतक में गुरुवार सुबह पति की लंबी आयु के लिए हाथों में मेहंदी लगाकर व्रत रखने वाली मोनिका ने दोपहर सल्फास की गोलियां निगल ली, जिससे मोनिका की मौत हो गयी। पति ने बताया है की सोनीपत रहने वाला प्रदीप ने 13-14 लाख रुपये उधार ले रखे थे। साथ ही एक ट्रैक्टर व एक कार भी अपने नाम निकलवाकर 2016 में प्रदीप को दे दी थी। वापस लौटा नहीं रहा था। जो रिश्ते में भांजा लगता है। इसी कारण उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा के रोहतक में एक महिला ने सुबह करवाचौथ का व्रत रखा दिन में सल्फास की गोली निगल ली –
