महिला ने बताया की 2020 में उसके पति का देहांत हो गया था। उसके बाद वो मायके आ गयी और एक दुकान में काम करने लग गयी पास के कैफ़े में कपिल काम करता था और उसका दुकान पे आना जाना लगा रहता था। कपिल ने महिला से शादी करने की बात कहि और कैफ़े में शरारिक सम्भन्ध बनाये और उसका अश्लील वीडियो बनाया। शादी के नाम से उसने 80 हजार रुपये भी ले लिया। वह चंडीगढ़ चली गई। मई 2022 को कपिल के दोस्त राहुल का फोन आया और कहा कि तेरी वीडियो मेरे पास है, मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो इसे वायरल कर दूंगा। मैंने डिलीट करने की बात कही तो 20 हजार रुपये मांगे। मैंने राहुल के खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए। उसके बाद भी उसने वीडियो वायरल कर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिसार : महिला के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया –
