हरियाणा के यमुनानगर में सोमवार की देर रात तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। 70 फीट दूर दीवार और पेड़ से टकरा गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। केस दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कार ने ली बाइक सवार दो दोस्तों की जान –
