हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव चनारथल में 10 साल के बच्चे अमन को कुत्ते के झुण्ड ने नोच नोचकर मार डाला। यूपी के हरदोई जिले से चंद्रपाल अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ धान की रोपाई करने कुरुक्षेत्र आया है। उनके साथ 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा था। खेत में धन की रोपाई के दौरान अंजलि और अमन आम, जामुन खाने के लिए दूसरी खेत में चले गए। अंजलि वापस लौट आई ,अमन वही रह गया। कुत्तों के झुंड ने अमन पर हमला कर दिया और उसे नोंचकर मार डाला। परिजनों ने अमन की तलाश शुरू की पेड़ के पास अमन की चप्पल और मोबाइल मिला थोड़ी दुरी पे अमन की शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टन करवाया है।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कुत्ते के झुण्ड ने बच्चे को नोचकर मार डाला –
