अम्बाला में महराणा प्रताप चौक पे एक कबाड़े की दुकान है जिसमे मंगलवार को आग लग गयी। दुकान का सामान जलकर राख हो गया ,पडोसी ने देखा तो दुकान के मालिक को फ़ोन कर के बुलाया। सुचना मिलने पे मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। एक घंटे के अंदर आग पे काबू किया गया ,मालिक ने उसकी दुकान जलाने का आरोप लगाते हुए बराड़ा पुलिस को शिकायत दी है। और बताया की उसका एक लाख का नुकसान भी हुआ है। बराड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हरियाणा के अम्बाला में कबाड़े की दुकान में लगी आग –
