हरियाणा। अम्बाला के स्कूलों मे सभी बच्चो को जुलाई महीने से मिड डे मील की सुबिधा दी जाएगी। शिक्षा विभाग की और से इसके आदेश जारी किये गए है। वहीं, विभाग ने स्कूलों में दो माह का बचा हुआ कच्चा राशन बच्चों में वितरित करने के भी आदेश दिए हैं।और अब जुलाई से उनको बना हुआ खाना दिया जायेगा। और कुक की यूनिफार्म अब हरे रंग की करदी गयी है ,और इसके लिए सख्त नियम है। सभी कुक को जुलाई से हरे रंग की ड्रेस डालनी होगी।
अम्बाला मे जुलाई महीने से स्कूलों मे मिड डे मील तैयार किया जायेगा
