1 से 17 जुलाई तक स्पेन और नीदरलैंड के बीच होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप मे हिसार की उदिता, सोनिका, शर्मिला देवी और सिरसा के जोधका की रहने वाली सविता पूनिया दमखम दिखाएंगी। सोनिका ने अपने माता पिता से फ़ोन पर बात चीत मे कहा की वह वर्ल्ड कप तो जीत कर ही आएँगी। वह अबतक प्रो लीग मे खेल रही थी। और अब उसके ख़त्म होने के बाद वह वर्ल्ड कप की तैयारी मे जुट गयी है। उनके पिता ने बताया की बेटी ने हिसार के गिरी सेंटर में सीनियर हॉकी कोच आजाद मलिक के पास प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। मिट्टी के मैदान पर अभ्यास कर आज बेटी एस्ट्रोटर्फ पर खेलकर देश की झोली में पदक लाकर नाम चमका रही है। और आगे भी इसी तरह देश का नाम ऊँचा करेगी।
महिला विश्व कप मे सोना जीत कर लाऊंगी ,भारतीय महिला टीम की एक खिलाडी सोनिका ने अपनी से कही ये बात
