सिरसा मे महिला के कानो से बालिया छीनने के अपराध मे कोर्ट ने दो दोसियो को 7 साल की सजा और 25 -25 हजार रूपए का जुरमाना लगाया है। जुर्माना न भरने पर तीन-तीन सजा और बढ़ जाएगी। मामले की एफ आई आर 2019 मे दर्ज कराई गयी थी। और अब मामले मे दोसियो सजा प्राप्त हुई है।