हरियाणा के शेरगढ़ के गाओं की बेटी संजलि इस महीने हिमालय की छोटी पर फ़तेह करेंगी। गांव के दसवी और बारहवी कक्षा के विद्यार्थीओ मे से संजलि का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता मे से पुरे राज्य से 100 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पर्वतारोही अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग करवाई जानी है। इसमें प्रदेश के हर जिले से 11वीं व 12वीं कक्षा के चयनित विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मई में इस अभियान के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।उसके बाद 14 से 25 जून तक यह अभियान चलाया जयेगा।
हिमालय की छोटी पर अब फ़तेह करेंगी हरियाणा शेरगढ़ की बेटी ,6111 मीटर ऊंचाई को करेंगी पार
