रविवार को सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला ,जिसके बाद शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गयी। पुलिस मामले की जाँच में लगी हुई है ,इसको देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सलीम खान को रविवार की सुबह 8 बजे धमकी भरा नोट मिला ,सलीम खान सुबह जॉगिंग के लिए जाते है जिस बैंच पर वो बैठते है उसी पर धमकी भरा नोट मिला। उसमे सलमान खान का नाम था लॉरेंस बिश्रोई ने एक बार 1998 में सलमान खान को धमकी दी थी। इस वक्त लॉरेंस बिश्रोई तिहार जेल में है ,जिसमे उससे मूसेवाला हत्याकांड के बारे में पूछताछ की जा रही है
सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ाई गयी –
