गुजरात के खिलाफ मैच में रियान प्रयाग ने आखिरी गेंद पर रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। आश्विन क्रीज से हिले नहीं ,रियान प्रयाग को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। रियान प्रयाग ने खुलासा किया है की आश्विन ने उनसे माफ़ी मांगी थी ,और स्वीकार किया की उनका आखिरी गेंद में रन भागने का फैसला सही था। रियान पराग ने कहा की “अश्विन किसी पुछल्ले बल्लेबाज के साथ नहीं खेल रहे थे। अगर दूसरे छोर पर कोई गेंदबाज होता तो कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जब वो मेरे साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उन्हें भागना चाहिए था।
रियान प्रयाग से आश्विन ने मांगी माफ़ी –
