प्रत्योगिता में जाने वाले 60 पहलवान में से 35 पहलवान हरियाणा के है। 20 महिला पहलवान में से 16 पहलवान हरियाणा की है ,यह प्रतियोगिता 2 से 10 जुलाई तक बहरीन में होगी। 2 जून को साई सोनीपत में अंडर-15 व अंडर-20 आयु वर्ग में फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन के ट्रायल हुए। हरगोबिंद सिंह सहित अन्य प्रशिक्षकों ने चयनित पहलवानों को बधाई दी और अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। टीम में हरियाणा के पहलवानो का दबदबा रहा। ट्रायल परिक्रिया के आधार पर पहलवानो की टीमों को चुनी गयी।
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पहलवानों की घोषणा कर दी गयी है –
