सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब डिजिटल पढ़ाई कर सकेंगे। 10वीं से 12वीं तक के 20 हजार 791 बच्चों को टैबलेट दिए जाने की प्रक्रिया का बृहस्पतिवार का शुभारंभ हुआ। ये उनके सपनों को नई उड़ान देने में सहायक सिद्ध होंगे।कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम से भी ऑनलाइन जुड़े। वहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना संबोधन दिया। यहां आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि टैबलेट के माध्यम से बच्चों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान होगा।सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अनेकों कदम उठा रही है। बच्चो को आगे बढ़ाने के लिए सरकार निति अपना रही है।
हरियाणा सरकार देगी बच्चो को टेबलेट ,मिलेगी उनके सपनो को उड़ान
