हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने कहा कि अब हरियाणवी को सकुशल वापस लाया जाएगा. यूक्रेन से
आज हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से कहा कि यूक्रेन देश में फंसे सभी हरियाणा के छात्रों को अब भारत वापस लाया जाएगा ,वह भी सकुशल इसके लिए विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार हर तरह से प्रयासरत रहेंगे 700 से भी ज्यादा छात्रों को हरियाणा सरकार ने मेल आईडी व्हाट्सएप व अन्य संचार माध्यमों से संपर्क में ले लिया है. इसके साथ ही साथ 90 छात्र भारत वापस आ चुके हैं. जबकि मुख्यमंत्री ने आज मंगलवार को करनाल प्रवास के दौरान पत्रकारों से जवाब में कहा है,कि यूक्रेन संकट को देखते हुए इस समय हरियाणा सरकार ने पहले ही अपने कंट्रोल में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया था. और छात्रों की मदद के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर सहायता डेस्क बनाया गया है. और इसके साथ ही साथ हमारे छात्र हमारे क्षेत्र के कुछ छात्र यूक्रेन से मुंबई भी पहुंचे हैं और उनकी मदद के लिए वहां हमने कंट्रोल रूम भी बनवाया है, उन्हें अब दिल्ली व हरियाणा लाने के लिए हमारी सरकार हर तरह से मदद करेगी बाकी भारतीय विदेश मंत्रालय पूरे मामले पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. हमारे केंद्र सरकार के चार मंत्री यूक्रेन से लगे हुए 4 देशों में पहुंच चुके हैं और उन सारे देशों से वह अपनी बात करके हमारे भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से वापस भारत लाने का प्रयास कर रहे हैं, मनोहर जी ने कहा है कि जिस भी जिले के नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं .उन सारे जिलों के उपायुक्त उन परिवारों से संपर्क साधा जाएगा. और आने वाले दिन में विधानसभा के बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बजट सभी वर्गों के लिए सामान्य कार्य और हितकारी होगा .इसके साथ-साथ सरकार की बाकी कल्याणकारी योजनाओं और मिशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा जोड़ दिया जाएगा. 15 साल पुरानी पैट्रोल ऑटो को बंद करने के लिए और 10 साल पुराने डीजल वाले वाहनों को बंद करने के लिए फ़िलहाल गुरुग्राम में ऑटो यूनियन से बातचीत की है.नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के ट्रैक्टर से जुड़े नोटिफिकेशन पर उन्होंने सरकार से एक्सटेंशन दे रखी है. एनसीआर को लेकर एनजीटी एक नियम निकाला हुआ है और अभी उस नियम को सिर्फ गुरुग्राम में लागू करवा रहे हैं. बाकी के बचे हुए जिलों में इस नियम से कैसे राहत देने हैं ,उसे बजट के बाद विचार किया जाएगा. करनाल को एनसीआर से बाहर निकालने की पूरी डिमांड भी की गई है. मनोहर जी ने कहा है कि अभी फिलहाल प्रदेश में मेट्रो ट्रेन से जुड़े 6 प्रोजेक्ट हैं जिन पर 3 में काम चल रहा है .इन प्रोजेक्ट में पानीपत से करनाल तक आने वाली मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट भी शामिल है.
यूक्रेन से हर हरियाणवी को लाना होगा सकुशल वापस -:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
