वर्क परमिट के साथ विदेश भेजने का झांसा देकर रानीला निवासी दो चचेरे भाइयों के साथ साढ़े दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष के एसपी कार्यालय में शिकायत देने के छह दिन बाद बौंदकलां थाना पुलिस ने इस संबंध में धारा 406, 420, 467, 468 व 471 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में आरोपियों पर दोनों भाइयों का पासपोर्ट भी रखने का आरोप है। गत 17 फरवरी को एसपी कार्यालय में रानीला निवासी रमित पुत्र रामकुमार, नरेश पुत्र श्यो सिंह ने एक शिकायत दी थी। इसमें शिकायतकर्ता पक्ष ने बताया था कि दिसंबर 2020 में गांव निवासी संजय ने उन्हें बताया था कि पंजाब का एक आदमी है जो उसका खास दोस्त है। वो लोगों को विदेशों में भेजने के साथ काम भी दिलवाता है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, संजय ने उन्हें बताया कि वो भी दोबारा विदेश जा रहा है और उन्हें भी अपने साथ ले चलेगा। शिकायतकर्ता रमित और नरेश के अनुसार संजय ने उन्हें पासपोर्ट बनवाने की बात कही। संजय ने उन्हें कहा कि विदेश में उन्हें वर्क परमिट के साथ भेजेंगे और एयरपोर्ट पहुंचते ही कंपनी के कर्मचारी उन्हें रिसीव कर लेंगे. पासपोर्ट बनकर आने के बाद संजय ने पंजाब के होशियारपुर जिला के गण सदरपुर नागरा निवासी करणजीत को अपने घर बुलाया और दोनों उनकी तसल्ली करने के लिए उनके पास आए। करणजीत उनके पासपोर्ट लेकर चला गया। इसके बाद रमित और नरेश ने संजय द्वारा दिए गए खाता नंबर में दो-दो लाख रुपये डाल दिए.